प्रशासन ने जारी किए नंबर, दंगे की सूचना देने वालों के नाम रखें जाएंगे गोपनीय

8/24/2017 11:23:28 AM

पंचकूला(उमंग श्योराण):डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6, पंचकूला में राज्य स्तरीय दंगा नियंत्रण केंद्र (State Riot Control Centre) की स्थापना की है। जो कि जनता की सहायता के लिए लगातार 24 घंटे काम कर रहा है।

इसके साथ ही नियंत्रण केंद्र में दूरभाष नंबरों की भी व्यवस्था की है। अगर किसी भी नागरिक को कानून व्यवस्था व किसी प्रकार के दंगे से संबंधित कोई भी सूचना देनी है या पुलिस की सहायता की आवश्यकता है तो नियंत्रण केंद्र में दूरभाष नंबर 0172-2587905, फैक्स नंबर 0172-2587906 पर सूचित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 0172-2587901 से लेकर 0172-2587904 तक कोई भी नंबर मिला कर या 100 नंबर डायल करके भी सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।