किसानों को मनाने में कामयाब रहा प्रशासन, केएमपी एक्सप्रेस वे को खुलवाया

12/24/2020 11:31:48 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। आज किसानों ने अचानक केएमपी-केजीपी पर जाम लगा दिया। किसान अपनी मांगों पर अड़े कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी और सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेगी, तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। जिसके 2 घंटे बाद ही सोनीपत एसडीएम विजय सिंह किसानों को मनाने में कामयाब रहे और केएमपी-केजीपी का जाम खुलवाया। 



हालांकि पहले किसान अड़े हुए थे कि वह लंगर तक की व्यवस्था ऊपर ही करेंगे और किसानों को भी बुलाएंगे। लेकिन 2 घंटे बाद किसान वापिस सिंघु बॉर्डर की तरफ चल रहे आंदोलन में चले गए। सोनीपत एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि किसानों ने केएमपी -केएमपी पर जाम लगाया था। बहुत देर तक किसानों से बातचीत की गई और उसके बाद किसान मान गए हैं और नीचे अपने आंदोलन में चले गए हैं। तकरीबन डेढ़ से दो घंटा तक जाम रहा है। उन्होंने बताया कि किसान कोई अल्टीमेटम देकर नहीं गए हैं। 

Shivam