भीषण अग्निकांड के बाद खुली प्रशासन की नींद, मांगी अवैध गोदामों की जानकारी

5/28/2018 11:37:37 AM

सोहना(सतीश राघव): सोहना में हुए भीषण अग्निकांड के बाद प्रशासन की नींद खुली। एसडीएम ने नगरपरिषद सोहना के लिए नोटिस जारी कर उन गोदामों का हवाला मांगा है जो कस्बे में अवैध रुप से विकसित किए हुए हैं। नगरपरिषद ने भी नोटिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कस्बे में अवैध रुप से बने गोदामों की सूची बनानी तैयार कर दी है। जिससे गोदाम मालिकों में हड़कंप मचना शुरू हो गया है। 

उल्लेखनीय है कि सोहना में काफी संख्या में अवैध गोदाम बने हैं। 17 मई को कस्बे के बीचों-बीच रिहायसी मकान के नीचे बने पेंट के गोदाम में आग लग गई थी। जिसमें लाखों रुपए के नुकसान के साथ-साथ घर की मालकिन सहित एक कारपेंटर की मौत हो गई थी। जिसके बाद एसडीएम ने पत्र जारी कर कस्बे में अवैध रूप से बने गोदामों का ब्यौरा मांगा है। 
 

Nisha Bhardwaj