अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सीएम फ्लाइंग की टीम ने की कार्रवाई

11/17/2021 6:55:12 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। समालखा की गांधी  कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए जा रहे अवैध मकानों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ अवैध निर्माण गिराए गए।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि समालखा की गांधी कॉलोनी के अंदर अवैध रूप से मकानों का व कॉमर्शियल भवनों का निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग की टीम स्थानीय डीटीपी अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंची और कॉलोनी में बने अवैध निर्माणों को गिराया गया। 

यहां पर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी भी दी कि अगर कोई व्यक्ति भविष्य में भी इस तरह के निर्माण करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। पानीपत में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार यह कार्रवाई जारी है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam