छात्राओं को अब नहीं खाने पड़ेगे Local बसों के धक्के,सुरक्षित होंगी बेटियां (VIDEO)

9/6/2019 2:04:34 PM

कैथल( सुखविंद्र सैनी): स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ की घटनाओं की वजह से  छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं, कैथल में अब ऐसा ना हो और छात्राएं बिना डरे    स्कूल-कॉलेज जा सकें, इसके लिए जिला उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी की ओर से एक कोशिश की गई है, दरअसल, जिला प्रशासन ने रैडक्रॉस एवं इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी के साथ मिलकर विद्या वाहिनी बस सेवा शुरू की है जिसके तहत 3 बसें लगाई गई हैं, जिनमें सिर्फ छात्राएं सफर कर सकेंगीछात्राओं के लिए शुरू की गई बस सेवा की शुरुआत छात्राओं साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाएं में कमी लाने के लिए की गई है। इन बसों में छात्राएं फ्री में सफर कर सकेंगी. विद्या वाहिनी बस सेवा के तहत शुरू की गई बसों को जिला उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये बसें बस स्टैंड से अलग-अलग कॉलेजों तक जाएंगी, उसके बाद छुट्टी होने पर छात्राओं को वापस बस स्टैंड तक छोड़ा जाएगा। बसों में कंडक्टर और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, बसों में तैनात की जाने वाले सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी। 30 सितंबर तक छात्राएं इन बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी, उसके बाद हर महीने 50 रुपये देकर बसों का पास बनावाकर यात्रा कर सकेंगी। इस बस सेवा के शुरू होने के पर छात्राएं काफी खुश हैं और इसे शुरू करने पर उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।

kamal