प्रशासन ने रुकवाई नाबालिगा की शादी, बैरंग लौटी बारात

2/15/2021 9:57:00 AM

हिसार (ब्यूरो) : प्रशासन ने रविवार को मिलगेट एरिया में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। जिला महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी ने दुल्हन से पूछताछ की और नाबालिग पाए जाने पर बारात बैरंग लौट गई। किसी ने जिला महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी को फोन कर कहा था कि मिलगेट एरिया में परिजन एक नाबालिग लड़की की शादी कर रहे हैं। उसके बाद एच.टी.एम. थाना पुलिस को सूचित किया गया। 

पुलिस मौके पर गई तो वहां जींद से बारात पहुंची मिली। पुलिस ने दुल्हन, उसके पिता व दूल्हे के पिता को सूचना दी। उसके बाद दुल्हन व उसके माता-पिता महिला थाने में बबीता चौधरी के दफ्तर में पहुंचे। दुल्हन की उम्र पौने 18 साल मिली। फिर उसके माता-पिता को बताया गया कि आप अपनी बेटी की शादी उसके बालिग होने के बाद ही कर सकते हैं। परिजनों के हामी भरने पर जींद से आई बारात बैरंग लौट गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana