गेहूं के अवशेष जलाने पर प्रशासन सख्त, जिले में लगाई धारा-144

4/8/2021 3:23:21 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): प्रदेश में फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है। फसलों की कटाई में गेहूं के अवशेष में आग लगाने के मामले में सामने आने लगे हैं, जिस पर फतेहाबाद का जिला प्रशासन सख्त हो गया है।

प्रशासन ने गेहूं के अवशेष जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है और जिले  में धारा 144 लागू कर दी है। प्रशासन की ओर से जारी यह आदेश 31 मई तक लागू रहेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि फसलों के अवशेष में आग लगाने से जहां प्रदूषण तो होता ही है, वहीं दूसरे खेतों में खड़ी फसल में आग लगने की अंदेशा बना रहता है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Shivam