अपराध पर नकेल कसने को प्रशासन तैयार, इस हाइटेक तरीके से होगा काम

5/18/2018 10:52:22 AM

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला के डीसीपी राजिंदर मीणा ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचकूला में अपराध पर लगाम लगाने  तथा सी.एम. विंडो पर आई शिकायतों के समाधान के लिए अहम कदम उठाए गए। जिसके चलते अाने वाले समय में पंचकूला पुलिस हाईटेक तरीके से काम करेगी। इसके लिए पुलिस की वर्दी पर कैमरा लगाया जाएगा ताकि पुलिस द्वारा की गई सभी प्रकार की कार्यवाही को रिकार्ड किया जा सके

डीसीपी राजिंदर मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे पुलिस हाईटैक हो जाएगी और चैकिंग तथा चालान के समय की रिकार्डिंग होगी। इससे चैकिंग तथा चालान के समय कोई भी व्यक्ति शिकायत नहीं कर पाएगा कि उसके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है। इसके अलावा शहर कुछ चयनित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और बाकी के खराब कैमरों को ठीक करवाया जाएगा। जिला  में अपराध, शिकायतों, हरसमय पोर्टल, डायल 100  के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई तथा अभी थाना प्रभरियों से उनके थाना से संबंधित जानकारी ली गई। ताकि जल्द से जल्द अपराध पर लगाम लगाई जा सके।   
 

Deepak Paul