प्रशासनिक अधिकारी जनता व सरकार के बीच की कड़ी होते हैं : सुभाष बराला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 08:32 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनता व सरकार के बीच की कड़ी होते हैं और सरकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना इनका मुख्य कार्य होता है। बराला आज अपने कार्यालय में नवप्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

इस अवसर पर उन्होंने युवा प्रशासनिक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिश्रम के बलबूते पर देश की सबसे बड़ी सिविल सॢवस की परीक्षा पास करके देश सेवा करने के लिए नियुक्त हुए हैं। इस परीक्षा को जीवन का लक्ष्य न मानकर मात्र पड़ाव समझें और जनता की सेवा के लिए हमेशा मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रखें।हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजिज की वित्तीय सलाहकार किरण लेखा वालिया ने प्रशिक्षु अधिकारियों को हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सरकार की कार्यप्रणाली में इसका किस प्रकार से योगदान रहता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static