नियम-134 ए के दूसरे चरण के तहत आज करवा सकेंगे दाखिला

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 12:48 PM (IST)

यमुनानगर (पंकेस): नियम 134 ए के तहत दाखिला करवाने के लिए दूसरे चरण की मैरिट लिस्ट शनिवार को जारी की जा चुकी है जिसमें नाम पाने वाले बच्चों को स्कूल अलॉॅटमैंट हो चुकी है। अलॉटिट स्कूल में दाखिला लेने के लिए इन बच्चों के पास केवल आज यानी सोमवार का ही दिन है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक इन बच्चों को अलॉटिड स्कूल में दाखिला लेने के लिए 10 जून तक का समय दिया गया है। इसके आगे तारीख व दिन बढ़ाने के बारे में खबर लिखे जाने तक विभाग की ओर कोई नए दिशा निर्देश नहीं जारी किए गए। 

हालांकि सभी स्कूलों में ग्रीष्माकालीन अवकाश चल रहा है इसके बावजूद सभी निजी स्कूलों में इन बच्चों के दाखिले होंगे। अगर कोई निजी स्कूल संचालक बच्चों को दाखिला देने से मना करता है तो उस स्कूल का नियम 134 ए के तहत मिलने वाला बजट रोक दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को सोमवार के दिन दाखिला देने के लिए सभी स्कूल के मुखियाओं को निर्देश जारी कर दिए गए है। जारी किए गए निर्देशों में स्कूल के मुखियाओं को कहा गया है कि वे एम.आई.एस. पोर्टल पर बच्चों की लिस्ट चैक कर ले और उसी के आधार पर बच्चों का दाखिला करे। साथ ही विद्याॢथयों को भी कह दिया गया है कि वे स्कूल में जाए यदि उनको सीट खाली नहीं मिलती है तो वो खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दे सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static