अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, संक्रमण बढ़ने से 3 सौ सुअरों को मारा गया(VIDEO)

9/28/2022 12:37:26 AM

अंबाला(अमन): जिले में अफ्रीकन वायरस स्वाईन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिसके चपेट में नारायणगढ़ का भूरेवाला पिगरी फार्म हाउस आ गया है। जहां 6 सौ से ज्यादा सुअर संक्रमित हुए है। वहीं पशुपालन विभाग ने पिगमी फार्म हाउस के 1 किलोमीटर दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया है। साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए सुअरों को मारना शुरू कर दिया गया है। अभी तक 3 सौ से ज्यादा सुअर मारे जा चुके हैं।

पशुपालन विभाग ने बताया कि अंबाला में 3 सौ से ज्यादा पिगरी फार्म है। जिनमें करीब 7 हजार के सुअर है। अफ्रीकन वायरस स्वाईन फ्लू का कोई इलाज न होने के चलते सुअरों को मारा जा रहा है। अब तक पशुपालन विभाग ने करीब 3 सौ सुअरों को मार गिराया हैं, जबकि बचे सुअरों को मार दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रेम सिंह ने बताया सुअरों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही आसपास के इलाकों में सुअर की मीट की दुकानों को भी बंद करवा दी गई हैं। अभी तक भुरेवाला पिगरी फार्म से ही अफ्रीकन वायरस स्वाईन फ्लू के मामले मिले हैं। जिनकी रिपोर्ट भोपाल से मंगवाई गई थी। इसके साथ ही बड़े फार्म हाउसों पर निगरानी रखी जा रही है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

News Editor

Ajay Kumar Sharma