शादी के 39 साल बाद 69 वर्ष की आयु में मिला संतान का सुख, रिश्तेदार ने दी थी सलाह

10/28/2020 9:59:42 PM

अम्बाला छावनी: 12 बार आईवीएफ-टेस्ट ट्यूब बेबी करवा कर तथा 17 बार आईयूआई करा कर भी जब बच्चा नहीं हुआ तब ही शादी के 39 साल बाद 69 वर्ष की आयु में भगवान ने भाग्य बदला। पति-पत्नी ने नब्ज दिखा कर अपना आयुर्वेदिक इलाज डॉ. केसी शर्मा, अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी से करवाया, जिससे बच्चे की प्राप्ति हुई। 

इससे पहले दम्पति ने अपना इलाज मुम्बई के मशहूर हॉस्पिटलों से व चंडीगढ़ पीजीआई तथा बंगलोर के मशहूर हॉस्पिटल से करवाया था, परंतु कामयाबी नहीं मिली, लेकिन दम्पति ने हिम्मत रखी। एक दिन गुडग़ांव में रहने वाले रिश्तेदार ने बताया कि उसको भी शादी के 30 साल बाद बच्चे की प्राप्ति डॉ. केसी शर्मा, अमेरिकन हॉस्पिटल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी को नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर हुई थी।

पति उम्र 66 वर्ष के शुक्राणु निल, सै'क्स कमजोरी, घात, शीघ्र'पतन था। पत्नी उम्र 57 वर्ष को हार्मोनल डिस्टर्बेंस व थाइरोइड की वजह से पीरियड आगे-पीछे, दर्द मारकर कभी ज्यादा कभी कम क्लोट्स के साथ आते थे, बच्चेदानी में रसौली, फाइब्रॉइड व ओवरी में सिस्ट थे, अंडा-ओवम नहीं बनता था। ल्यूकोरिया, पीसीओडी था और कई-कई महीने पीरियड नहीं आता था। उसने सलाह दी कि अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार,अम्बाला छावनी से आयुर्वेदिक इलाज करवाए क्योंकि उसको भी वहीं से सन्तान की प्राप्ति हुई।

अमेरिकन हॉस्पिटल में नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर कई स्त्रियों को 30 सालों से रुकी माहवारी भी आ चुकी है एवं कई स्त्रियों की गोद भर चुकी है। शादी से पहले और शादी के बाद सै'क्स की कमजोरी ,मर्दाना कमजोरी का आयुर्वेदिक इलाज करवा कर कईं रोगियों को नया जीवन मिल चुका है।

भगवान के यहाँ देर है अंधेर नहीं। खुदा कब किस्मत बदल दे कुछ नहीं कहा जा सकता। भाग्य कभी भी बदल सकता है। "सदा जवान" रहने के लिए जड़ी बूटियों से बनी स्पेशल आयुर्वेदिक दवा इस्तेमाल करने से इन्सान हमेशा जवान, निरोग, स्वास्थ्य एवं दीर्घायु रह सकता है।
 

(नोट-पंजाब केसरी उपर्युक्त सामग्री में किए दावों का समर्थन व प्रमाणिकता नहीं प्रदान करता। यह केवल एकमात्र विज्ञापन है।)

Shivam