मार पिटाई के बाद इलाज को अस्पताल आए दो पक्षों में चले लात-घूंसे

11/29/2018 8:01:57 PM

पलवल(गुरूदत्ता गर्ग): पलवल के गांव बहीन में दो परिवारों में आपस में किसी बात को लेकर मार पिटाई हो गई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में लाया गया। लेकिन वहां पर भी दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। सभी एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उनको छुड़वाया। 



दोनों पक्षों में हुई हाथापाई से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई है। जिनमें से कुछ का इलाज पलवल के हथीन में चल रहा है तो कुछ को पलवल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों में  40 साल के नियामत व मुमताज, 60 साल के उमराव तथा 65 साल का अहसान शामिल है। 



घायलों के साथ आए लोगों ने बताया कि गांव में बम्बे की पटरी के रास्ते को लेकर दो पक्षों की रंजिश चल रही है। गुरूवार को एक पक्ष की दूध-पनीर की डेयरी के लिए ट्रेक्टर में उपले आए थे। दूसरे पक्ष ने बिना किसी गलती के ट्रेक्टर-ट्रॉली वालों को पीटा। जिसके बाद उनके पक्ष में बोलने पर एक दुसरे परिवार में लड़ाई हो गई और खून-खराबा हुआ। इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया गया है। 
 
 

Rakhi Yadav