बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने बुलाई कल अहम बैठक, डीसी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की

4/11/2024 8:26:56 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धऱणी): महेंद्रगढ़ कनीना के गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पूरा प्रशासनिक अमला एक्शन में नजर आ रहा है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने वाहन सुरक्षा नीति को लेकर एक बैठक बुलाई है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगे। 

इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश के तमाम इलाकों के संबंधित अधिकारी मीटिंग में शामिल होंगे। बैठक में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

इसके अलावा हादसे के बाद महेंद्रगढ़ की डीसी मोनिका गुप्ता ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाया है। स्कूल बस हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने स्कूल की मन्यता रद्द करने की सिफारिश की है। इसके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Content Editor

Saurabh Pal