चंडीगढ़ दिल्ली के बाद अब हिसार रोहतक के यात्री भी कर सकेंगे वोल्वो का सफर

1/18/2020 4:39:25 PM

डेस्कः हरियाणा रोडवेज विभाग में वोल्वो बसों की सुविधा दिल्ली और गुरुग्राम रुट पर ही है, लेकिन अब वोल्वो की सुविधा हिसार रोहतक के यात्रियों को मिलने वाली है। हरियाणा में परिवहन विभाग ने 38 नई वोल्वो बसें खरीदने की तैयारी कर ली है। ये नई बसें जब आ जाएगी तो पुरानी बसों को दूसरे रूटों पर चलाया जाएगा। जिससे की दूसरे रुट्स पर भी वोल्वो बसों की मांग को पूरा किया जा सके। फिलहाल हरियाणा में दिल्ली और गुुरुग्राम से वोल्वो बसों की सबसे ज्यादा सुविधा है। इन बसों के बीच में बहुत कम ठहराव है, इसलिए भी काफी बार दिक्कत आती है। 

परिवहन विभाग ने पहले चरण के लिए 18 बसों के टेंडर की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसकी अंतिम प्रक्रिया चल रही है। अभी तक यह मामले हाई पावर परचेज कमेटी के पास है। विभाग 20 वोल्वो बसों को दो करोड़ रुपये में खऱीदने की तैयारी कर रहा है। जो नई बसें आएगी वो 55 सीटर होगी वहीं इनमें तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

Isha