‘आखिर आ ही गए हुडा से न.प. को मिली कालोनियों, सेक्टरों के अच्छे दिन’

8/17/2018 9:12:24 AM

जींद(ब्यूरो): देर से ही सही मगर जिले में 19  करोड़ रुपए से सड़क निर्माण की अब तक की सबसे बड़ी योजना की शुरूआत हो ही गई। डी.सी. अमित खत्री ने सैक्टर-11 में सड़क निर्माण की शुरूआत नारियल फोड़ कर की। इसके साथ ही अर्बन एस्टेट, डिफैंस कालोनी और सैक्टर-11 के लोगों के सड़कों के मामले में अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई। 

अर्बन एस्टेट, डिफैंस कालोनी और सैक्टर-11 को प्रदेश सरकार ने लगभग 2 साल पहले सड़कों सहित दूसरी मूलभूत सुविधाओं के मामले में हुडा से नगर परिषद को सौंप दिया था तभी से यहां सड़कों की मुरम्मत आदि का काम नहीं हो पा रहा था। सड़कों में गहरे गड्ढे बन गए कि इनसे गुजरते स्कूल बसों से लेकर एस.यू.वी. जैसे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे थे। कार और दोपहिया वाहनों का तो सड़कों से निकलना लगभग बंद हो गया था। इन सैक्टरों और कालोनियों में सड़क निर्माण को लेकर नगर परिषद प्रशासन और डी.सी. अमित खत्री गंभीर थे। 
 

Rakhi Yadav