कोरोना व डेंगू के बाद अब हरियाणा में इस बीमारी ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

11/23/2021 4:44:48 PM

अंबाला(अमन): कोरोना व डेंगू के बाद अब हरियाणा में स्क्रब टाइफस नामक बीमारी ने दस्तक दी है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के सामने नई चुनौती खड़ी हो चुकी है। पिछले दिनों करनाल में 19 मरीज सामने आने पर हड़कंप मच गया था। इसके बाद करनाल कैथल पानीपत जिलों से चूहों के सैंपल दिल्ली भेजे गए जिसकी रिपोर्ट अगले महीने आने की उम्मीद है। 

सिविल सर्जन कुलदीप सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्क्रब टाइफस बीमारी कीड़े या उसके के काटने से होती है। यह कीड़े खेतो या पहाड़ो पर मौजूद झाड़ियों में पाए जाते है। इसके शरीर पर काटने से गोल निशान भी बन जाता है। इस बीमारी में मरीज को 105 डिग्री तक बुखार होता है, साथ हा मरीज के दिमाग,फेफड़े व लीवर पर असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि अंबाला में स्क्रब टाइफस की टेस्ट किट मौजूद है अभी तक किए गए 10 टेस्टों में से कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha