गब्बर की सख्ती के बाद खुली  ट्रांसपोर्ट विभाग की कुंभकर्णी नींद, जानें क्या पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:38 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की सख्ती के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग की कुंभकर्णी नींद खुली है। विभाग के कई अधिकारी सड़क पर उतरकर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं।  

एसी कमरों में बैठकर कार्रवाई करने वाले ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी अब गर्मी में भी सड़कों पर उतर आए है। ये अधिकारी  बिना परमिट, तय सीमा से ज्यादा सवारियां ढोने, टूटे-फूटे नंबरों वाली गाड़ियां सड़क पर उतारने वाले ट्रांसपोर्टों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ने को मजबूर हुए हैं। इन अधिकारियों की नींद को जगाने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज को खुद सड़क पर उतरकर अवैध वाहनों के चालान कटवाने की कवायद करनी पड़ी थी।

परिवहन मंत्री की कड़ी चेतावनी के बावजूद आज चंडीगढ़ के ट्रैफिक मैनेजर, RTA अंबाला सहित 4 ट्रेफिक इंस्पेक्टर टीम ने मोहड़ा के पास तय सीमा से डबल सवारियां भरने वाले बस चालकों के चालान किया तथा उन्हें आइंदा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी।इस मौके पर ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि आज चलाए गए स्पेशल अभियान में 7 से 8 बसे उनके हत्थे चढ़ गई जिन्होंने 130 के करीब सवारियों को अपनी बसों में भरा हुआ था।

चंडीगढ़ के ट्रैफिक मैनेजर की उपस्थिति में आरटीए अंबाला ने इन बसों के 60 हज़ार के चालान किये। इसी के साथ नियमों को ताक़ पर रखकर कटी हुई नंबर प्लेट सहित ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले इन बस चालकों को चेतावनी दी कि आइंदा हरियाणा की सड़कों पर उतरने से पहले अपने परमिट तथा गाड़ी की फिटनेस को चेक करके ही सवारियां बताएं अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! दोनों अधिकारियों ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static