खापों के बाद अब आर्य समाज भी आया कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में

7/29/2018 4:51:02 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): यशपाल मलिक गुट द्वारा कैप्टन अभिमन्यु के सामाजिक बहिष्कार को लेकर आज आर्य समाज की अहम बैठक दयानंद मठ में हुई और कैप्टन के सामाजिक बहिष्कार की कडे शब्दों में निंदा की गई।  आर्य समाज के प्रबुध लोगों ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु का परिवार पिछली चार पीढिय़ों से आर्य समाज से जुड़ा हुआ है और वो सभी शुभ कार्य यज्ञ से ही करते हैं।



 आर्य समाज के लोगों ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि वे पूरा आर्य समाज यशपाल के बयान का खंडन करता है। मलिक द्वारा कैपटन का सामाजिक बहिष्कार का आर्य समाज ने विरोध किया। आज पूरा आर्य समाज कैप्टन अभिमन्यु के साथ खड़ा है।

आर्य समाजी महेन्द्र धनखड़ ने कहा कि यशपाल मलिक यू पी से आकर यहां के गरीब व मेहनतकश जमींदार को बरगला कर अपनी स्वार्थ की राजनीति कर रहा है और ऐसे आदमी का उद्देश्य आर्य समाज कभी पूरा नहीं होने देगा और यशपाल मलिक का डटकर विरोध करेंगे।



एक तरफ रामपाल के समर्थक जो कि आर्य समाज के खिलाफ हैं और वो आज यशपाल मलिक का समर्थन कर रहे हैं और दूसरी तरफ आर्य समाज खुलकर कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में आ गया है।

Shivam