मासूम शर्मा के बाद अब इन सिंगर्स के 5 गाने हटाए, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हडकंप
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 04:32 PM (IST)

डेस्क टीम : हरियाणा सरकार गन कल्चर के गानों को लेकर सख्त नजर आ रही है। जिसकी शुरूआत गायक मासूम शर्मा के गानों से की थी। वहीं अब मासूम शर्मा के बाद अन्य कई सिंगरों के गानों को भी बैन किया गया है। सरकार ने पिछले 24 घंटे में यूट्यूब से 5 गाने बैन किए हैं। जिनमें मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, सुमिता पारता, हर्ष संधू और राज मावर जैसे बड़े सिंगर्स के गाने शामिल हैं।
अब तक किए 14 गाने बैन
सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बैन किए गए गानों में मासूम शर्मा के 2 बंदे, अमित सैनी का एफिडेविट, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधू का बंदूक और एक गाना राज मावर का भी शामिल है। इन बैन किए गए गानों में से हरियाणवी इंडस्ट्री में हडकंप मच गया है। बता दें कि अब तक सरकार द्वारा 14 गाने बैन किए गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के 8 गानें हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)