नेपाल के बाद केंद्रीय मंत्री खट्टर ने सिक्किम व बंगाल में की योजनाओं की समीक्षा
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर नेपाल के बाद अब सिक्किम एवं पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और लगातार अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पूर्वोत्तर राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रत्तनलाल नाथ, मेघालय के विद्युत मंत्री ए.टी. मेंडल, मिजोरम के ऊर्जा मंत्री एफ. रोडिंगलिया, अरुणाचल प्रदेश के पॉवर एडवाइजर जिके टाको एवं सिक्किम के पॉवर एडवाइजर संजीव खरैल ने शिरकत की। इसी तरह से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से मुलाकात की और इससे पहले शुक्रवार सायं पश्चिम बंगाल के दाॢजलिंग में बिजली प्लांट का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को सिक्किम एवं बंगाल में पहुंचे। बंगाल में उन्होंने तीस्ता लो डैम पॉवर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पॉवर स्टेशन के कर्मियों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढ़ाया। इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल, एन.एच.पी.सी. के प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसके बाद सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पूवोत्तर राज्यों के बिजली मंत्रियों के एक सम्मेलन में शिरकत करने के बाद केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने फेसबुक पर लिखा कि ‘आज गंगटोक में पूर्वोत्तर के ऊर्जा मंत्रियों के साथ एक निर्णायक क्षेत्रीय बिजली सम्मेलन की अध्यक्षता की। साथ ही सिक्किम के मुख्यमंत्री, प्रेम सिंह तमांग और अन्य बिजली अधिकारियों के साथ चर्चा की।
प्रमुख चर्चाओं में आर.डी.एस. की प्रगति, 12.92 लाख घरों का विद्युतीकरण, एन.ई. की हाइड्रो क्षमता, स्मार्ट मीटर परिनियोजन का दोहन और डिस्कॉम दक्षता को बढ़ावा देना शामिल है। उत्तर पूर्वी राज्यों के नागरिकों के लिए ऊर्जा सुरक्षा और विश्वसनीय, गुणवत्ता शक्ति के लिए केंद्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता भी दर्शायी।’ ऐसे ही सिक्किम के शहरी विकास मंत्री भोज राज राय से भेंंट करने के बाद जानकारी देते हुए मनोहर लाल ने लिखा कि ‘शहरी विकास मंत्री भोज राज राय से गंगटोक स्थित राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण शहरी विकास के मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।’
संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: तमांग
इसी तरह से पूवोत्तर राज्यों के विद्युत सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने फेसबुुक पर लिखा कि ‘गंगटोक में पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन के लिए सिक्किम में भारत सरकार के विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत करना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। सरकार और सिक्किम के लोगों की ओर से मैं उनके साथ-साथ विभिन्न पूर्वोत्तर और अन्य राज्यों के विद्युत मंत्रियों और सचिवों (विद्युत), विद्युत मंत्रालय, सी.ई.ए., आर.ई.सी. लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य सभी प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। सिक्किम सामाजिक विकास, जल विद्युत उत्पादन, जैविक खेती, इको-टूरिज्म और हरित पहलों के क्षेत्रों में गौरवान्वित है।
हम अपने पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखते हुए हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तीस्ता-3 आपदा से हाल ही में हुए झटके के बावजूद सिक्किम अपनी जल विद्युत क्षमता को विकसित करने और छत पर सौर परियोजनाओं जैसी हरित पहलों का विस्तार करने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है। हम आपात्त स्थितियों के दौरान और हमारे विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में निरंतर सहयोग के लिए विद्युत मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं। हम वित्तीय स्थिरता, परिचालन दक्षता और स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग कार्यक्रमों जैसे सुधारों के समय पर क्रियान्वयन करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। इसके अतिरिक्त हम बिजली क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में लंबित प्रमुख परियोजनाओं पर काम शुरू होने की उम्मीद करे हैं। हम सिक्किम के बिजली क्षेत्र की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रीय मंत्रालय से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के महत्वपूर्ण सम्मेलन के लिए सिक्किम को स्थान के रूप में चुनने तथा गरिमामयी उपस्थिति के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं।’
बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अपने तीन दिवसीय सिक्किम प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय विद्युत योजनाओं की भी समीक्षा की और विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘जलविद्युत उत्पादन, संचरण और वितरण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बिजली क्षेत्र को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की। इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और रिवम्पैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम को बढ़ावा देने के लिए नेरप्सिप सहित प्रमुख केंद्रीय योजनाओं पर प्रगति की भी समीक्षा की गई। हमने सिक्किम के लिए ट्रांसमिशन और वितरण प्रणालियों को मजबूत करने के लिए व्यापक योजना का जायजा लिया और राज्यों से आग्रह किया कि अंतिम छोर तक कनैक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए आर.डी.एस.एस. के तहत घरेलू विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाएं।
सिक्किम के राज्यपाल से भी की शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने तीन दिवसीय सिक्किम प्रवास के दौरान सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘सिक्किम के प्रवास पर आज गंगटोक स्थित राजभवन में माननीय राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट हुई।’ इसी तरह से पश्चिम बंगाल के दाॢजलिंग में बिजली प्लांट का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए लिखा कि ‘आज दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) आगमन पर एन.एच.पी.सी. के टी.एल.डी.पी. प्लांट का निरीक्षण किया। 2016 से क्रियाशील यह जलविद्युत परियोजना पश्चिम बंगाल तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है।’