कोरोना का खौफः निजामुद्दीन प्रकरण के बाद मेवात के मजदूर बुलाने से किसानों ने किया इनकार

4/5/2020 5:19:49 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी)- फरीदाबाद से सटे हुए दर्जनों गांवों के किसानों की चिंताएं अब लॉक डाउन के चलते बढ़ने लगी हैं क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई है और अब इस फसल को काटने के लिए ना तो मशीनें पहुंच रही हैं ना ही मजदूर मिल रहे हैं। ऐसे में अगर कुछ दिनों तक फसल नहीं काटी गई तो खुद ही फसल झड़ कर खेत में ही गिर जाएगी। अभी तक इन गांवों में मेवात से लोग और मशीनें पहुंचती थी, मगर अब इन गांवों के किसानों ने मेवात के लोगों को बुलाने से मना कर दिया है ।

जमीदार धर्मपाल त्यागी ने बताया कि उनके क्षेत्र में हजारों एकड़ गेहूं की फसल है और इस फसल को काटने के लिए 5 से 10% मजदूर भी नहीं है ऐसे में अगर मशीनें नहीं पहुंची तो उनकी फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने मेवात के लोगों को बुलाने से भी मना कर दिया है अब उन्हें उम्मीद है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश से आने वाली मशीनें उनके गांव तक सरकार जल्दी पहुंचाएगी ।

Isha