पीएम मोदी के बाद अब हरियाणा में नड्डा भरेंगे हुंकार, भाजपा की चुनावी रूपरेखा तैयार

9/9/2019 5:06:51 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को रोहतक में भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी की रैली व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसके साथ विधान सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। 

जिसमें आगामी 16 व 17 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्यरूप से सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व संगठन के पदाधिकारी सुरेश भट्ट शामिल हुए। 

बराला ने बताया कि बैठक पीएम की रैली व सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर समीक्षा की गई और आगामी बीजेपी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अब 11 व 15 सितंबर को डोर टू डोर केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास कार्यों का प्रचार अभियान शुरू करेगी। वहीं विधान सभा चुनाव को लेकर 16 व 17 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहतक में आएंगे। 

Shivam