व्हाट्सएप पर आमंत्रण मिलने के बाद माने कर्मचारी, दिल्ली में सरकार से वार्ता

5/14/2018 1:51:44 PM

रोहतक: पांच दिनों से हड़ताल पर बैठे निकाय कर्मचारियों की हड़ताल के अब खत्म होने के आसार दिखाई दे रहे है। सभी कर्मचारी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में शहरी निकाय विभाग के निदेशक आनंद मोहन शरण से बातचीत करेंगे। अगर वहां कोई बात बनी तो उसके बाद ही चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करेंगे। जानकारी के अनुसार शहरी निकाय विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रणजीत पाराशर ने नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री को फोन करके बातचीत के लिए बुलाया।

वहीं, इसके जवाब में शास्त्री ने कहा कि वह बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले उन्हें लिखित में आमंत्रण दिया जाए। इस मामले में रोहतक इकाई के प्रधान संजय बिडलान ने बताया कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने 15 सदस्यीय शिष्टमंडल को शाम साढ़े सात बजे बातचीत के लिए बुलाया। जिसके लिए उन्हें वाट्सएप पर मैसेज भेज दिया गया। इस दौरान करीब 50 मिनट बातचीत हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 

Rakhi Yadav