सब डिपो का कार्य शुरू होने पर शहरवासियों में बंधी आशा, लम्बें रूटों के लिए मिल पाएगी बसें

12/21/2019 2:19:44 PM

महेंद्रगढ़ (मोहन/परमजीत) : महेंद्रगढ़ सब डिपो का कार्य शुरू होने के बाद शहर वासियों को एक आशा बंधी थी कि अब यहां से लम्बें रूटों के लिए बसें लोगों को मिल पाएंगी लेकिन अभी भी रेवाड़ी-दादरी व अन्य रूटों पर बसों की कमी के कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर निवासी समाजसेवी राम निवास पाटौदा, दिनेश कुमार, हरिसिंह, मैनपाल, ओमप्रकाश, सुनील व नारायण आदि ने बताया कि शाम के 4-5 बजे के बाद दादरी-हिसार, रेवाड़ी दिल्ली, जयपुर व अन्य जगहों के लिए बसों की कमी बनी रहती है। बसे न मिलने के कारण लोगों को निजी वाहनों से जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है।

इस समस्या को लेकर शहरवासियों ने रोडवेज प्रबंधक को काफी बार शिकायत की है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। शाम के समय अगर किसी व्यापारी या अन्य लोगों को उपरोक्त रूटों पर जाना पड़ जाए तो घंटों इंतजार करने के बाद भी बसें नहीं मिल पाती। लोगों ने हरियाणा परिवहन मंत्री से मांग की है कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर बसों की कमी को पूरा किया जाए। 
 

Isha