वकील साहब के निधन के बाद बोले परिजन, कहा- अफवाहों पर ना दें ध्यान, 8 अगस्त को रखा भोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:20 PM (IST)
कालांवाली (श्रवण प्रजापति): कालांवाली के गांव जगमालवाली में स्थित मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम (डेरा जगमालवाली) के गद्दीनशीन संत महाराज बहादुर चंद 'वकील साहब' के निधन हो गया। जिसके बाद शनिवार को परिवार के लोग मीडिया के सामने आए और अपील बनाने की बात रखी। परिवार के सदस्य उनके भतीजे विष्णू पिछले काफी समय से डेरा की कॉलोनी में ही रहते हैं।
उन्होंने कहा कि संतों का भोग 8 अगस्त को रखा गया है, पूरी साध संगत से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा साध संगत सिमरण करते हुए पहुंचे ओर सिमरण करते हुए वापिस जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाह फैल रही है उन पर कोई ध्यान नहीं देना है और सिमरण करते हुए संतों द्वारा मेहनत करके बनाए डेरे की इज्जत को बरकरार रखना है और शांति बनाकर रखनी है।
डेरा जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहब का एक वीडियो आया सामने पहले ही कह दिया था कि महात्मा वीरेंद्र सिंह होंगे डेरा प्रमुख व चल अचल संपत्ति के मालिक बीओ कालांवाली क्षेत्र के गांव जगमाल वाली में स्थित मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली के गद्दी नशीन संत रहे बहादुर चंद वकील साहब का एक वीडियो आज सामने आया है। जिसमें वो अपने घनिष्ठ मित्र एडवोकेट सुमेर सिंह के साथ वार्ता कर रहे हैं जिसमें संत बहादुर चंद और उनके घनिष्ठ मित्र में वार्ता हो रही है कि आपके बाद गद्दी का मालिक कौन होगा। जिसमें एडवोकेट सुमेर सिंह कह रहे हैं कि कोई आदमी कह रहा था कि वकील साहब किसको गद्दी देंगे तो मैंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ही अगले डेरा गद्दी नशीन संत होंगे और चल अचल संपत्ति के मालिक होंगे। इसकी कागजी कार्रवाई चल रही है जिस पर संत बहादुर चंद वकील साहब ने कहा कि इसकी कागजी कार्रवाई भी पूरी करवा लो वही संत कह रहे हैं कि लोग कहते हैं मेरे बेटे को की संत को संभालो लोग तरह की बातें कर रहे हैं। वीडियो में खुलासा हो रहा है कि संत बहादुर चंद वकील साहब ने पहले ही महात्मा वीरेंद्र सिंह को गद्दी देने और चल अचल संपत्ति देने का फैसला किया था, इसी कारण वह विरासत हुई लगती है
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)