लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ‘आप’ में दिखने लगे बगावती सुर

5/28/2019 3:27:58 PM

पानीपत (अनिल कुमार): लोकसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक बाद पार्टी नेतृत्व को सलाह देना आम आदमी पार्टी के व्यापार सेल के मीडिया प्रभारी को महंगा पड़ गया है। मामला करनाल लोकसभा का है जहां आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के करनाल लोकसभा मीडिया प्रभारी दीपक बग्गा ने अपनी फेसबुक पर पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की सलाह दी। उन्होंने लिखा की पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बजाय संगठन की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए। दीपक बग्गा के मुताबिक यह पोस्ट पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को नागवार गुजरी। जिसके चलते प्रदेश संगठन मंत्री ओम नारायण पंडित ने उन्हें फोन कर उन पर कार्रवाई करने और पार्टी से निकालने की धमकी दी।



बता दें कि पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने फेसबुक पर विधानसभा चुनाव लड़ने की अपेक्षा संगठन की मजबूती पर ध्यान देने की जरूरत बताई थी। उन्होंने जिला अध्यक्ष रामरतन शर्मा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेवजह कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने कहा कि खुद जिलाध्यक्ष के गांव में लगभग 3500 वोट है जिनमें से आम आदमी पार्टी को केवल 52 वोट ही मिली है। बंगाली कहा कि वे जल्द ही पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।

Naveen Dalal