Haryana: बाढ़ के बाद इन गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग, रहें सतर्क...बरते ये सावधानियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:15 PM (IST)

अंबाल(अमन): पहाड़ो मे लगातार बरसात के बाद टांगरी नदी के कारण अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ दिनों पहले जलभराव हो गया था। अब पानी उतरने के बाद लोगों को चर्म रोग की समस्या आ रही है। इसके इलाज़ के लिए अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। लोेगों का कहना था कि इस क्षेत्र में बरसात के बाद महेश नगर क्षेत्र की कुछ गलियों में पानी भर गया था। इसके बाद अब पानी तो उतर गया है लेकिन लोग सिविल अस्पताल में चर्म रोग की विभिन्न बीमारियों को लेकर आ रहे है  ।


चर्म रोग विशेषज्ञ डा. प्रमोद का कहना है कि लोगों को चाहिए कि बीमारियों को लेकर सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले हाथ अवश्य धोयें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह सफाई का ध्यान अवश्य रखें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डॉक्टर्स का कहना है कि पानी के साथ कई तरह की चीजें बहकर आ रही हैं, जो लोग बाढ़ के पानी के संपर्क में हैं, उन्हें त्वचा व आंखों का संक्रमण हो रहा है। हाथ, पैरों के साथ शरीर के कई हिस्सों में खुजली हो रही है। खुजाने से घाव भी पड़ रहे हैं। 

वहीं अस्पताल मे इलाज के लिए आये लोगों का कहना है कि बरसात के बाद चर्म रोग की अनेक समस्याएं उनके सामने आ रही है ! उन्होंने बताया कि वह सुबह से ही अस्पताल में इलाज के लिए आए हुए है यहां निशुल्क इलाज किया जा रहा है और निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static