वन विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद शुरू हुआ पंचायतो का दौर, एसडीएम को भी दिया जाएगा ज्ञापन

8/24/2021 8:41:42 AM

सोहना(सतीश):   वन विभाग द्वारा करीब आधा दर्जन कालोनियों को एक सप्ताह के अंदर खाली कर देने का नोटिस दिए जाने के बाद सोहना में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है जिसे लेकर अब पंचायतो का दौर सुरु हो गया है,कस्बा के मौजिज लोगो ने सोहना की एक निजी धकर्मशाला में पहली पंचायत का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने पहुँच कर अपने अपने विचार रखते हुए कहा है कि वन विभाग ने जो नोटिस लोगो के पास भेजे है वह ठीक नही है क्योंकि इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब वन विभाग ने करीब पाँच सौ साल पुराने ऐतिहासिक शिव कुंड नामक गर्म पानी के चश्मे को भी इसमें शामिल कर लिया तो फिर बाकी लोगो के पास भेजे गए नोटिस किसने वाजिव होंगे जिसे लेकर सोहना वासियो में सरकार व वन विभाग के प्रति भारी रोष वयाप्त है।

 पंचायत में फैसला लिया गया है कि 26 अगस्त को कस्बा वासियो की एक महापंचायत कस्बा के तिकोना पार्क पर होगी जिसके बाद कस्बा में प्रदर्शन करते हुए लोग एसडीएम आफिस पहुचेंगे जहां पर एसडीएम को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन देकर सोहना में वन विभाग द्वारा दिये गए नोटिस को निरस्त करने की मांग की जाएगी।अगर सरकार वन विभाग द्वारा दिये गए नोटिसो को निरस्त नही करती है तो लोग सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार सोहनावासियो द्वारा की गई मांग को मानती है या फिर लोगो के आशियानों पर वन विभाग का बुलडोजर चलता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha