बारिश के बाद केएमपी की हालात खराब, ध्यान दें ठेकेदार नहीं तो सकते हैं बड़े हादसे

7/19/2019 11:48:48 AM

सोनीपत (पवन राठी): देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे को लोगों के लिए बना गया था ताकि लोगों को सुविधा हो सके लेकिन केएमपी कुछ समय के बाद ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई थी और बारिश के बाद और की केएमपी के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं।



रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके है, जिसके बाद वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्पीड 100 से ज्यादा होती है और ऐसे गड्ढे होने से ब्रेक मारने से हादसे होने का खतरा बढ़ता रहता है।



वहीं केएमपी पर सफर करने वाले वाहन चालकों ने बताया कि पिछले महीने भी केएमपी के हालात ऐसे ही थे, लेकिन बारिश के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं जगह-जगह से रोड उखड़ गया है जिसकी वजह से गड्ढे बन गए हैं।



केएमपी एक्सप्रेसवे सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इस पर हादसे बढ़ रहे हैं जिसका जिम्मेदार ठेकेदार है। जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन अभी भी कोई समाधान नहीं है और टोल वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधा नहीं दी जा रही हैं।

Edited By

Naveen Dalal