संस्कार के बाद पता चला महिला थी कोरोना संक्रमित, अब शामिल हुए लोगों के लिए गए सैंपल

5/2/2021 12:46:27 PM

अटेली मंडी (योगेंद्र सिंह): कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है लेकिन फिर भी आम लोग एवं सरकारी एजेंसियों की लापरवाही जारी है। ताजा मामला सामने आया है रेवाड़ी से जहां 53 साल की महिला की मौत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

महिला दस दिन से बीमार थी और पहले नारनौल फिर गुरुग्राम में उसका उपचार चल रहा था। वहां मौत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ थी। अंतिम संस्कार पश्चात जब महिला की कोरोना रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव थी। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट नींद से जागा और उसने अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। 

ऐसे में सवाल उठता है कि कोविड रिपोर्ट आने में इतनी देरी क्यों हो रही, साथ ही संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार क्यों नहीं किया जा रहा। इसके पहले भी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नहीं किया गया। असल में कई मरीजों की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट आने के चलते इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Isha