छात्र से मारपीट मामले में परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

12/29/2022 7:31:36 PM

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर में दसवीं की छात्र से मारपीट के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। जिसके बाद आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई कार को अपने कब्जे में ले लिया है।  

बता दें कि दो दिन पहले बुडिया में स्कूल से लौट रहे दसवीं के छात्र सोहेल पर कार सवार बदमाशों ने पहले कार से टक्कर मारी थी और उसके बाद लोहे की रॉड से मारकर उसके हाथ पैर तोड़ दिए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुई थी। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर छात्र के साथ मारपीट की जा रही है। इस मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिग्विजय सिहं राणा राजपुताना मोहल्ला बुडिया,देव सैनी  गांव कनालसी  व विपुल कंबोजवासी गांव माली माजरा के रूप में हुई है।

डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था। घायल छात्र से पुलिस को बयान दिया है। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Editor

Ajay Kumar Sharma