"नेताओं से जनता स्याणी है..." जीत के बाद धर्मबीर सिंह ने पार्टी के लीडरों पर तंज कसा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 07:16 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से तीसरी बार भाजपा से सांसद बने धर्मबीर सिंह ने अपनी जीत व तीसरी बार अंतर कम होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। साथ ही उन्होंने पार्टी के लीडरों पर तंज कसते हुए कहा कि नेताओं से जनता स्याणी है और जनता ने अपना फायदा देखते हुए भाजपा को वोट दिया है। किसी नेता विशेष का कोई प्रभाव नहीं रहा बल्कि वोटर ने फैसला लेते हुए भाजपा को जिताया है। यहीं कारण है कि वे तीसरी बार सांसद बने हैं।

सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने दादरी निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए चुनावी रिजल्ट को लेकर मंथन किया। सांसद ने तीसरी बार अपनी जीत का अंतर मात्र हजारों में होने पर चर्चा की और आगामी दिनों में पिछले 10 सालों से किये कार्यों को आगे बढ़ाते हुए नये आयाम स्थापित करने की बात कही। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि जो नेता भितरघात का दावा करते हैं तो वे झूठे हैं, भाजपा में कोई भितरीघात नहीं हुआ। कांग्रेस को जनता ने फिर से नकार दिया है यहीं कारण है कि भाजपा की तीसरी बार भी जीत हुई है।

धर्मबीर सिंह ने कहा कि पहले ही 49 हजार लीड का इनपुट आंकड़ा बताया था और अब उनकी जीत 41 हजार तक पहुंची है। दादरी-भिवानी जिलों में हार को लेकर धर्मबीर सिंह ने कहा कि पुराना भिवानी जिला से हारा नहीं बल्कि 2014 के मुकाबले बढ़त मिली है। वहीं उन्होंने जजपा और इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सबसे ज्यादा ग्राफ बढ़ा है, नैना चौटाला मात्र 22 हजार वोट ही ले पाई है। वहीं विधायक सोमबीर सांगवान के कांग्रेस में आने के बाद दादरी से मिली हार को लेकर कहा कि विधायक के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि विचारधारा से भाजपा को जीत मिली है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static