किसानों के समर्थन में टिकैत के बाद चढ़ूनी भी उतरे, कहा- बल प्रयोग ना करें सरकार व प्रशासन

2/13/2024 6:20:51 PM

हरियाणा डेस्क : पंजाब-हरियाणा कई किसान संगठन दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं। हरियाणा से दिल्ली की ओर आने वाले सभी रास्तों को पुलिस प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने X हैंडल पर लिखा है कि हम किसानों की MSP की माँग का समर्थन करते है। MSP मिलना चाहिए, लेकिन देश के सभी संगठनों से मीटिंग कर रणनीति बनाकर फिर कोई कॉल देनी चाहिए थी। सरकार व प्रशासन किसानों पे बल प्रयोग ना करें। 
 

किसानों की MSP की माँग का हम समर्थन करते है MSP मिलना चाहिए लेकिन देश के सभी संगठनों से मीटिंग कर रणनीति बना फिर कोई कॉल देनी चाहिए थी सरकार व प्रशाशन किसानों पे बल प्रयोग ना करे !🙏🙏🙏

— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) February 13, 2024


बता दें कि इससे पहले किसान टिकैत का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि सरकार ने अगर किसान के लिए दिक्कत पैदा की तो न वो किसान हमसे दूर हैं। न ही दिल्ली हमसे दूर है। उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताया है।

 

#WATCH | On farmers' 'Delhi chalo' protest, farmer leader Rakesh Tikait says, "MSP guarantee law and Swaminathan Committee report, Electricity amendment bill and debt waiver are the issues of the farmers across the country. There are several farmer unions and they have different… pic.twitter.com/UCcVGDsRPo

— ANI (@ANI) February 13, 2024 
 

Content Writer

Manisha rana