विनेश फोगाट के बाद अब इस महिला पहलवान का मिला ज्यादा वज़न, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 07:31 PM (IST)

चरखी दादरी : हरियाणा की नेहा सांगवान, जिन्होंने अब तक 50 से अधिक मेडल अपने नाम किए हैं, 600 ग्राम अतिरिक्त वजन के कारण सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। इससे न केवल उनका करियर प्रभावित हुआ बल्कि भारत की पदक उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा।
नेहा को बुल्गारिया के समोकोव में 18 से 24 अगस्त तक हुई अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 59 किलो भार वर्ग में खेलना था। लेकिन निर्धारित सीमा से उनका वजन 600 ग्राम अधिक निकला, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। यही नहीं, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने लगातार वजन प्रबंधन में चूक के कारण उन पर दो साल का निलंबन भी लगा दिया है।
यह वहीं नेहा हैं जिन्होंने मंगोलिया में स्वर्ण, यासर दागू प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान और बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ में रजत पदक जीतकर अपनी क्षमता साबित की थी। अधिकारी मानते हैं कि नेहा के खेलने से भारत स्वर्ण पदक और खिताब दोनों जीत सकता था।
नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता- महासंघ
इस बार भारत ने महिला वर्ग में 7 पदक हासिल किए और कुल 140 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि जापान 165 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। महासंघ का कहना है कि वजन प्रबंधन हर पहलवान की जिम्मेदारी है और नियमों के उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
विनेश को भी किया था अनफिट घोषित
बता दें कि इससे पहले विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में ज़्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही थीं। लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक संघ द्वारा उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया। इसकी वजह से वो जीता हुआ सिल्वर मेडल भी हार गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)