मारपीट के मामलों में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

2/22/2017 4:50:43 PM

कैथल (पंकेस):मारपीट कर घायल करने के 3 मामलों में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में गांव नौच निवासी अशोक कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को मारपीट में बताया कि 20 फरवरी को दोपहर बाद वह कैथल नए बस स्टैंड पर खड़ा था। उसी समय गांव प्यौदा निवासी सौरभ, सोनू, हरसौला निवासी शैंकी, शेरू खेड़ी निवासी अमित, बाता निवासी नाथीराम व नेपेवाला निवासी भूरिया ने रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। चाकू, लाठी व गंडासी के साथ किए गए हमले में वह घायल हो गया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

दूसरे मामले में कैथल निवासी सन्नी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 19 फरवरी को वह सब्जीमंडी गया हुआ था। जहां कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर कैथल निवासी सुमित, अमित, रमेश व जसबीर उर्फ जस्सा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीसरे मामले में कु तुबपुर निवासी महिला सुमन देवी ने सदर थाना पुलिस दी शिकायत में बताया कि 19 फरवरी को दोपहर बाद वह गांव में कार से गुजर रही थी। उसी समय गांव के ही व्यक्ति महीपाल व चूंचा ने रास्ता बाधित करते हुए उसकी कार शीशा तोड़ा और मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच ए.एस.आई. पालाराम को सौंप दी है।