सरकार के खिलाफ 7 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

2/28/2017 3:26:44 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):हरियाणा के सी.एम. सीटी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे, वहां उन्होंने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर खुद पर हमला करने वालों को गुंडा बताया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तंवर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पर हमेशा दबाव बना रहता है। वहीं, तंवर समर्थकों के आज हुड्डा का पुतला फुकने पर उन्होंने कहा कि ये समर्थकों का रोष था। रोष होने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया होंगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 7 मार्च को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा विधानसभा में सरकार को घेरने के मुद्दों की चर्चा करनी चाहिए। गुरुग्राम में 20 हजार करोड़ का मामला उठाने की बात की और सभी मुद्दों को लेकर 7 मार्च को घेराव किया जाएगा। 

अशोक तंवर को पद से हटाने पर कल चंडीगढ़ में कुलदीप शर्मा और कांग्रेसी विधायकों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के सवाल पर तंवर ने कहा कि मेरे को हाई कमान द्वारा पद  दिया गया है। मुझ पर सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है। हुड्डा पर मामला दर्ज किसी और की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मेरे को चोट लगी थी  हुड्डा पर मामला दर्ज हुआ वह कानूनी कार्रवाई है। उसका सामना करना चाहिए ये लोग कांग्रेस को कमजोर कर रहे है। इस बारे में हाईकमान से बात करूंगा।