एजेंट ने युवक को धोखे से भेजा रूस, रास्ते में दी गंभीर यातनाएं...जंगल में फेंका
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:34 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों ने 8 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने युवक को जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया और वहां पर उसे किडनैपरों के जरिए बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। उसके शरीर पर जलती सिगरेट तक बुझाई। किडनैपरों ने रुपए छीनने के बाद चोटें मारकर अधमरी हालत में जंगल में ही फेंककर भाग गए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कैथल जिले के गांव खरौदी निवासी मजीद अहमद ने बताया कि वो विदेश जाना चाहता था। जब वह सोशल मीडिया पर ऐड देख रहा था। जिसमें पंजाब के पटियाला निवासी कमलप्रीत मल्होत्रा व उसकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा ने एक ऐड डाली हुई थी। दोनों दंपति पटियाला में ब्रिटिश एकेडमी के नाम ऑफिस चलाते हैं। मजीद अहमद ने जुलाई 2024 में इनसे संपर्क किया।
दिल्ली से भेजा रूस
मजीद के अनुसार दंपति ने जर्मनी भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपए मांगे। उन्होनें कहा कि पहले रूस भेजेंगे बाद में वहां से जर्मनी भेज देंगे। उनकी बातों में आकर उसने वीजा दंपति को दे दिया। वहीं पीड़ित के पिता सरदार अहमद ने बताया कि जुलाई में आरोपियों ने उनसे 4 लाख रुपए लेकर बाकी रुपए मजीद के जर्मनी पहुंचने के बाद देने की बात कही। 12 अगस्त को मजीद अहमद नई दिल्ली से रूस पहुंच गया। 19 अगस्त को फिर से आरोपियों ने 21 हजार रुपए ले लिए। 29 अगस्त को आरोपियों ने उसकी मजीद से बात करवाई तो उसने कहा कि वह जर्मनी पहुंच गया है और बाकी रुपए देने के लिए कहा।
फोन पर परिजनों को बताया असली सच
उसने बताया कि इसके बाद कमलप्रीत मल्होत्रा ने उनसे 4 लाख 29 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद काफी दिन तक जब उसकी अपने बेटे से बात नहीं हुई तो वह दोनों से मिला। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उसके बेटे से बात करवा देंगे। 12 सितंबर को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें मजीद बोल रहा था। मजीद ने कहा कि उसे कुछ अज्ञात व्यक्ति किडनैप करके बेला रूस ले गए और बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते थे।
सिगरेट से दागते आरोपी
मजीद ने बताया कि जलती सिगरेट उसके शरीर पर लगाते थे, उसको भूखा रखते थे। उसे जान से मारने की धमकी देकर बुलवाया था कि वह जर्मनी पहुंच गया है। किडनैपरों ने उसके 700 डॉलर भी छीन लिए और उसे अधमरा करके जंगल में फेंक कर वहां से चले गए। वहां से गुजरते लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 20 सितंबर को उसे स्वयं टिकट करवा कर भारत वापस पहुंचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)