जर्मनी भेजने के नाम पर एजेंट ने युवती को बनाया बंधक, फोटो एडिट कर परिजनों को दिखाता रहा...अब करवा रहा ये घिनौना काम
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:41 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा की 21 वर्षीय युवती मानव तस्करों के जाल में फंसने का मामला सामने आया है। एजेंट ने युवती को जर्मनी भेजने के नाम पर बंधक बना रखा है। युवती ने एक साल से ज्यादा समय से अपने परिजनों से बात तक नहीं की है। मामले की शिकायत पानीपत एसपी से की गई। वहीं एसपी ने मामले की जांच करेंगे की बात कही है।
जानकारी के अनुसार एजेंट की पत्नी ने युवती को जर्मनी भेजने और किसी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। जिसकी बातों में युवती मां ने आकर हां कर दी। परिजनों ने अपना घर और जमीन बेचकर पैसे एजेंटों को दे दिए। इसके बाद एजेंटों ने उसे बंधक बना लिया।
फोटो को एडिट कर बताया, जर्मनी की तस्वीर
एजेंट ने परिवार को एडिट की हुई फोटो भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि यह युवती की जर्मनी की फोटो है। लेकिन इस फोटो के अलावा कोई और फोटो या वीडियो नहीं मिली। परिजनों को शक है कि उनकी बेटी को अवैध धंधों में धकेला गया है।
सूट सिलवाने आती थी आरोपी महिला
युवती की मां ने बताया कि वह सूट टेलर का काम करती है। उसके पास अक्सर जींद जिले के गांव कालवा की रहने वाली मोनिका सूट सिलवाने आती थी। एक बार उसने कहा कि उसका पति योगी राज बच्चों को विदेश भेजता है और अच्छी कंपनियों में नौकरी लगवाता है। वह उसकी बेटी को विदेश भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगा।
विश्वास बनाने के लिए उदार लिए पैसे
मां ने बताया, महिला ने पति के अलावा यमुनानगर जिले के गांव कलेवर की रहने वाली रेणु से उसकी मुलाकात करवाई। इसके बाद साजिश के तहत मोनिका ने उससे 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए। जिसे उसने कुछ समय बाद ब्याज सहित लौटा दिया। इससे उनका विश्वास बन गया।
मकान बेचकर आरोपी को 38 लाख रूपये
इसके बाद महिला ने बेटी की पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा कि वह उसे जर्मनी भेजकर कंपनी में नौकरी लगवा देगी। साथ ही कहा कि पहले उसे करीब 8 महीने की ट्रेनिंग करानी होगी। इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपये देने होंगे। दिसंबर 2022 में महिला ने मकान बेचकर आरोपी को पैसे दे दिए। आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उससे कुल 38 लाख रुपए ठग लिए।
फोन पर करवाई जाती है कम बात
मां ने बताया, इसके बाद युवती को आरोपी घर से ले गए। युवती को ले जाने के बाद उन्होंने कभी युवती से संपर्क नहीं करवाया। युवती की मां ने बताया 7-10 दिन में आरोपी एक नंबर से युवती की घर पर बात करवाता है। उस दौरान भी सिर्फ 30 ही सेकेंड बात होती है। उसमें भी बेटी कोई अन्य बात नहीं करती है।
गोवा में बंधकर बनाकर करवाता गलत काम
परिवार ने अपने तौर पर अब मामले की जांच-पड़ताल की तो पता लगा कि युवती को गोवा के एक बार में बंधक बना कर रखा गया है। उससे वहां बार डांस करवाया जाता है। परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी के साथ अनैतिक कार्य भी करवाए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आज एसपी को मामले की शिकायत दी है। जिस पर एसपी ने जांच की बात कही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)