हांसीः अनाज मंडी के गेट पर आढ़तियों ने जड़ा ताला, गेहूं के धीमे उठान पर जताई नाराजगी
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:41 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): अनाज मंडी में शुक्रवार को हंगामा हो गया। जब नाराज आढ़तियों ने मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ताला लगाने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आढ़तियों से बातचीत कर समस्या को समझने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, आढ़तियों का कहना है कि मंडी में गेहूं की खरीद तो हो रही है, लेकिन उठान की प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे व्यापार में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हांसी अनाज मंडी के प्रधान राम अवतार तायल ने कहा कि किसान की पेमेंट सीधी उसके खाते में जे फार्म कटते ही आनी चाहिए। अगर पेमेंट लिफ्टिंग पर होगी तो इसी तरह यह जो ठेकेदार भी और आढ़तियों को किसानों को मजदूरों को परेशान करेगी। तायल ने कहा कि हांसी मंडी में साढ़े 14 लाख गेहूं के बैग आ चुके हैं। मगर अभी तक उठान सिर्फ साढ़े 5 लाख बैग की हुई है, जिस कारण गेहूं के ढेर लगे पड़े हैं।
एसडीएम ने आढ़तियों से की बात
आढ़तियों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे जिला स्तरीय और जरूरत पड़ी तो राज्य स्तरीय आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि मंडी में गेहूं का ढेर लग चुका है और बार-बार शिकायतों के बावजूद उठान में कोई तेजी नहीं लाई जा रही है। प्रशासन की ओर से मंडी में पहुंचे एसडीएम राजेश खोथ और तहसीलदार दयाचंद ने आढ़तियों से बात की। परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने और संबंधित एजेंसियों से समन्वय बढ़ाने की बात कही गई है। फिलहाल मंडी में हालात सामान्य हैं लेकिन आढ़तियों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो विरोध और तेज होगा।
जल्दी ही गेहूं उत्थान का कार्य पूरा किया जाएगाः SDM
इसको लेकर SDM राजेश खोथ कहा कि आढ़तियों ने 14 लिफ्टिंग पॉइंट बताए हैं, जहां पर रोटेशन के आधार पर गाड़ियां भेजी जा रही है। जल्दी ही गेहूं उत्थान का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। किसान और मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)