आंदोलनरत किसान की सड़क हादसे में मौत, दो बच्चों का पिता था मृतक

12/31/2020 8:37:39 AM

बहादुरगढ़ : नए कृषि कानूनों को लेकर टीकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए नया गांव के पास ठहरे एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर एच.एल. सिटी चौकी से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया हुआ है। जानकारी अनुसार पंजाब के मानसा के गांव बाघड़ा का रहने वाला जगशेर बहादुरगढ़ में आंदोलनकारी किसान जत्थे में शामिल था। वह सैक्टर-13 के पास किसानों के साथ ही ठहरा हुआ था।

बता दें कि मंगलवार की रात को वह लघुशंका के लिए जैसे ही सड़क क्रास करने लगा तो वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। अन्य साथियों की मदद से उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। एच.एल. सिटी चौकी इंचार्ज कप्तान सिंह ने बताया कि उसके परिजनों के आने व बयान दर्ज होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वह 2 बच्चों का पिता था। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव से किसान जत्थे के साथ 26 दिसम्बर को बहादुरगढ़ पहुंचा था। 

Manisha rana