अग्निपथ स्कीम: युवाओं के विरोध के बाद रेवाड़ी में अभिभावक भी आए सामने, बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी

6/17/2022 4:10:23 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाना है। देश का युवा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रहा है। जिसके विरोध के चलते तोड़फोड़ व आगजनी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उसके बावजूद भी यह आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

आज इसी कड़ी में युवाओं के बाद उनके अभिभावक भी धरना प्रदर्शन कर इस योजना को बंद करने की मांग कर रहे हैं। रेवाड़ी के राजीव चौक से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। अभिभावकों ने कहा कि अगर सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है तो उन्हें बड़ा आंदोलन करने के पर विवश होना पड़ेगा। 

अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए अभिभावक प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा और इस योजना को बंद कर पुरानी भर्ती के तहत सेना में भर्तियां करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेने पर विचार नहीं करती है तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana