सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा सरकार और ONGC के बीच करार

7/20/2017 1:21:50 PM

नई दिल्ली:सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा सरकार और ONGC के बीच समझौता हो गया है, जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के मकसद से सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के गठन का फैसला किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नदी के आसपास के क्षत्रों को टूरिजम डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाए।

उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की योजना के तहत अगर कहीं नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाता है तो उसके लिए सरकार का पर्यटन मंत्रालय सहायता देता है। हरियाणा सरकार की योजना थी कि वह इसके तहत केंद्र से मदद ले। जिससे आज MOU साइन कर अमलीजामा पहना दिया गया।