कृषि विभाग CCE पर खर्च कर सकता है 3 करोड़

8/13/2017 7:31:58 AM

चंडीगढ़:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्राप कटिंग एक्सपैरीमैंट्स के लिए अबकी बार बजट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। पिछले वर्ष खरीफ सीजन में फसल की औसत उत्पादन निकालने के लिए करीब 40 हजार क्राप कटिंग एक्सपैरीमैंट्स करवाए गए थे। जिस पर करीब 1 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। कृषि अधिकारियों को प्रति एक्सपैरीमैंट्स के 400 रुपए अदा किए गए। रबी सीजन में यह आंकड़ा 2 करोड़ से ऊपर चला गया। जबकि अबकी बार कृषि विभाग के अधिकारियों ने फिर से क्राप कटिंग एक्सपैरीमैंट्स के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट की स्वीकृति के लिए सरकार के पास फाइल भेजी है। हालांकि इस पर अभी सरकार ने फैसला लेना है।