कृषि विभाग ने खाद विक्रेताओं पर कसी नकेल, विभिन्न जगहों पर की छापेमारी

12/9/2019 1:46:12 PM

सोनीपत (ब्यूरो) : रबी सीजन में खाद की डिमांड बढऩे के साथ ही कृषि विभाग ने घटिया खाद बेचने वाले खाद विक्रेताओं पर नकेल कसने का अभियान शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत पिछले 2 दिनों में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर खाद के 23 सैम्पल लिए गए थे। जिन्हें रविवार को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई सैम्पल फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कृषि विभाग विभागीय कार्रवाई करेगा। दरअसल, जिले में रबी सीजन में करीब 2 लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई गई हैं। अकेले गेहूं की फसल ही 1 लाख 40 हजार हैक्टेयर भूमि में उगाई गई है। दिसम्बर माह में खाद की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार खाद विक्रेता घटिया खाद बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश करते है। जिसका खमियाजा किसानों को झेलना पड़ता है। 

Isha