1 लाख रुपए रिश्वत के साथ धरा गया कृषि विपणन बोर्ड का एक्सईएन, बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस

10/6/2022 10:05:09 PM

रोहतक(दीपक): हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन बोर्ड के एक्सईएन को विजिलेंस की टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि बिल पास करवाने की एवज में एक्सईएन ने ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। एक्सईएन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला हुआ दर्ज 

 

जानकारी के अनुसार सोनीपत के रहने वाले ठेकेदार हरीश ने विजिलेंस को एक शिकायत देकर बताया था कि रोहतक में कार्यरत हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन राजेंद्र उनसे बिल पास करने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने करनाल विजिलेंस की टीम का गठन किया और शिकायतकर्ता के जरिए ठेकेदार को 1 लाख रुपए केमिकल लगाकर दे दिए। जैसे ही ठेकेदार हरीश ने एक्सईएन राजेंद्र को रुपए दिए तो उसी दौरान विजिलेंस ने छापा मारकर एक्सईएन राजेंद्र को रिश्वत के साथ ही काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी को रोहतक स्थित विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया, जहां उसके ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan