''उत्साह में आकर समय से पहले किए जीत के दावे'', बिहार नतीजों पर कृषि मंत्री ने विपक्ष को घेरा
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:23 PM (IST)
रादौर : रादौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न धूमधाम से मनाया। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी साझा की। मौके पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
कृषि मंत्री राणा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में फैसला नतीजों से होता है, लेकिन विपक्ष ने उत्साह में आकर समय से पहले ही जीत के दावे कर दिए थे। उन्होंने कहा कि वास्तविकता को स्वीकार न कर पाने और अतिउत्साह में गलत आकलन करने की प्रवृत्ति विपक्ष की हार का बड़ा कारण बनी।
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा ने कहा कि बार-बार ऐसी बातें कहना जनता के बीच गलत संदेश भेजता है और इसका नुकसान विपक्ष को ही उठाना पड़ा। प्रदेश में धान घोटाले से जुड़े सवालों पर कृषि मंत्री ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बिहार चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित किया है कि जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में है, और एनडीए सरकार पर उनका भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)