कृषि मंत्री जेपी दलाल और CM के ओएसडी भूपेंश्वर दयाल मिले कोरोना पॉजिटिव

8/26/2020 11:37:55 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की रिर्पोट  की कोरोना पॉज़िटिव आने के दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कृषि मंत्री जे पी दलाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) भूपेश्वर दयाल कोरोना पॉजिटिव मिले।

जे पी दलाल ने लिखा "मैने तीन दिन पूर्व अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको घर पर ही आईसोलेट कर रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे सावधानी के तौर पर स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।    

तीन दिन पहले निगेटिव मिले थे जेपी दलाल
जेपी दलाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन दिन पहले कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको घर पर ही आईसोलेट कर रहा हूं। जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले ये नेता मिले कोरोना पॉजिटिव
1. CM मनोहर लाल खट्टर
2. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
5. MLA रामकुमार कश्यप
6. MLA असीम गोयल
7. MLA लक्ष्मण नापा
8. MLA हरविंदर कल्याण
9. OSD to CM भूपेश्वर दयाल
10. IT advisor to CM ध्रुव मजूमदार
11. Haryana MLA Hostel के 3 कर्मचारी
12. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
13. करनाल के सांसद संजय भाटिया
14. कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी
15. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता
16. चंडीगढ़ के DC मंदीप बराड़
17. CM कोठी के 10 अन्य कर्मचारी
18. कई अन्य नेता व अधिकारी रिपोर्ट के इंतज़ार में या एहतियातन Isolation में।


उधर हरियाणा कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन रंजीता मेहता एवं उनके पति भी करोना पोजिटिव हुए । खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी



 

 

Isha