अनाज मंडी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल, किसान आंदोलन पर कुछ भी बोलने से किया इन्कार

5/2/2021 11:40:03 AM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को झज्जर पहुंचे । यहां उन्होंने अनाज मंडी का दौरा किया और वहां मौजूद आढ़तियों की समस्याएं सुनी। बातचीत के दौरान आढ़तियों व कृषि मंत्री के बीच कई बार मीठी-मीठी नोकझोंक भी देखने को मिली। आढ़तियों ने बार-बार कृषि मंत्री जेपी दलाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन कृषि मंत्री जेपी दलाल बार-बार आंकड़ों का हवाला देकर सारी व्यवस्थाओं क दुरुस्त और चुस्त होने का दावा करते रहे। 

आढ़तियों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बार-बार कहा कि किसानों की पेमेंट समय पर नहीं हो रही है ना ही लिफ्टिंग अच्छे से हो रही है और उन्हें बार दाने के लिए प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है। मगर कृषि मंत्री जेपी दलाल सरकार की किसी व्यवस्थाओं में कोई खामी मानने को कतई भी तैयार नहीं दिखे। बकौल कृषि मंत्री सारी व्यवस्थाएं ठीक है पहली बार ऐतिहासिक खरीद हो रही है। 

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पहली बार इतनी अच्छी व्यवस्था के साथ खरीद हो रही है और अब तक 83 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें से 90त्न किसानों की पेमेंट हो चुकी है और जिन्हें पैसा नहीं मिला है उन्हें सरकार पहली बार 9त्न ब्याज के साथ पैसा सीधा किसान के खाते में देगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी बहुत कहीं व्यवस्थाओं में कमी है तो उसे दुरुस्त भी किया जाएगा। ||

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha