किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, किसानों की हर बात मानने के लिए हमारा सारा नेतृत्व तैयार

12/5/2021 7:48:47 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : तीन कृषि कानूनों को भले ही केंद्र सरकार ने वापस ले लिया, लेकिन अभी भी किसान आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं। अब उनके घर लौटने का इंतजार हो रहा है। जब इस बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारा नेतृत्व किसानों की हर बात मानने को तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही आंदोलन खत्म कर किसान अपने घर को लौट जाएगें।

यही नहीं उनका कहना है कि अब किसान भी समझ चुका है कि पिछली सरकारों में किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाई गई और किसानों का केवल शोषण हुआ था। लेकिन इस आंदोलन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने किसानों के सामने सिर्फ हाथ जोड़े हैं और कोई भी बल प्रयोग नहीं किया गया। जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनी वापस लेकर बड़ी दरियादिली दिखाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने उन्होंने सरकार की नीतियों को रखा है और इन सरकार की नीतियों को किस तरीके से आम जनता तक पहुंचाया जाए, जिस पर इस बैठक में विचार विमर्श किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana